ATIF ASLAM


Baarishein Lyrics

बारिशें यूं अचानक हुई
तो लगा तुम शहर में हो
रात भर फिर वो जब ना रुकी
तो लगा तुम सेहेर में हो

कहीं इक साज़ है गूंजी
तेरी आवाज़ है गूंजी
मेरी खामोशियों को अब करदे बयान

तेरे बिन बेवाजाह सब है
तू अगर है तो मतलब है
नहीं तो टूटा सा अधूरा सा कारवां

इक तेरा रास्ता
इक मेरा रास्ता
नैयों रेना वे जुदा
नैयों रेना वे जुदा

इक तेरा रास्ता
इक मेरा रास्ता
नैयों रेना वे जुदा
नैयों रेना वे जुदा

शाम फिर खूबसरत हुई
तो लगा तुम शहर में हो
दूर होके भी नज़रों से तुम
हर लम्हा हर पेहेर में हो तुम

सिर्फ तेरी याद साथी है
मेरी फरियाद बाकी है
जिस्म और जान का मिटा दे फासला

मेरे ख्वाबों में जो रंग
वो खिलते बस तेरे संग है
जुड़के तुझसे मुकम्मल होगी दास्तां

इक तेरा रास्ता
इक मेरा रास्ता
नैयों रेना वे जुदा
नैयों रेना वे जुदा

इक तेरा रास्ता
इक मेरा रास्ता
नैयों रेना वे जुदा
नैयों रेना वे जुदा

बारिशें यूं अचानक हुई
तो लगा तुम शहर में हो
रात भर फिर वो जब ना रुकी
तो लगा तुम सेहेर में हो

Watch Atif Aslam Baarishein video
Hottest Lyrics with Videos
30b1530147ce90afc48a24e749f1c7ab

check amazon for Baarishein mp3 download
these lyrics are submitted by itunes3
Songwriter(s): Arko Pravo Mukherjee
Record Label(s): 2020 Super Cassettes Industries Private Limited
Official lyrics by

Rate Baarishein by Atif Aslam (current rating: 7.50)
12345678910
Meaning to "Baarishein" song lyrics
captcha
Characters count : / 50
Latest Posts