play youtube video
Pal Pal Dil Ke Paas
Kishore Kumar

KISHORE KUMAR


Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics

[Kishore Kumar "Pal Pal Dil Ke Pass" के बोल]

[Chorus]
पल-पल दिल के पास तुम रहती हो
पल-पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास यह कहती हो
पल-पल दिल के पास तुम रहती हो

[Verse 1]
हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की बारात ले आए
मैं साँस लेता हूँ, तेरी खुशबू आती है
इक महका-महका सा पैगाम लाती है
मेरे दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती है
[Chorus]
पल-पल दिल के पास तुम रहती हो

[Verse 2]
कल तुझको देखा था, मैंने अपने आँगन में
जैसे कह रही थी तुम, मुझे बाँध लो बंधन में
यह कैसा रिश्ता है, ये कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी, क्यों लगते अपने हैं
मैं सोच में रहता हूँ, डर-डर के कहता हूँ

[Chorus]
पल-पल दिल के पास तुम रहती हो

[Verse 3]
तुम सोचोगी क्यों इतना, मैं तुमसे प्यार करूँ
तुम समझोगी दीवाना मैं भी इकरार करूँ
दीवानों की ये बातें दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना, आ-आ कर ख़्वाबों में

[Chorus]
पल-पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास ये कहती हो

[Outro]
पल-पल दिल के पास तुम रहती हो

Watch Kishore Kumar Pal Pal Dil Ke Paas video
Hottest Lyrics with Videos
03f97ad835c6ff2ace3b6870de3cdb7d

check amazon for Pal Pal Dil Ke Paas mp3 download
these lyrics are submitted by GGEN3
Record Label(s): 2012 Universal Music India Pvt Ltd
Official lyrics by

Rate Pal Pal Dil Ke Paas by Kishore Kumar (current rating: 7.53)
12345678910
Meaning to "Pal Pal Dil Ke Paas" song lyrics
captcha
Characters count : / 50
Latest Posts