ए सुन न माँ
वो तस्वीर किधर रखेली है रे
अरे चेंज नहीं रे माँ
वो तस्वीर नहीं क्या (hello)
अरे रे...
तौबा तौबा अस्तग़फरूल्लाह
मैं अल्लाह से मांगता माफ़ी
(माफ़ी)
तौबा तौबा अस्तग़फरूल्लाह
मैं अल्लाह से मांगता माफ़ी
(माफ़ी)
तौबा तौबा अस्तग़फरूल्लाह
मैं अल्लाह से मांगता माफ़ी
(माफ़ी)
तौबा तौबा अस्तग़फरूल्लाह
मैं अल्लाह से मांगता माफ़ी
माँ को रुलाया मैंने काफी
माँ को रुलाया मैंने काफी
(काफी)
माँ को रुलाया मैंने काफी
माँ को रुलाया मैंने काफी
(काफी)
उस बात की मांग रहा मैं माफ़ी
उस बात की मांग रहा मैं माफ़ी
(माफ़ी)
उस बात की मांग रहा मैं माफ़ी
उस बात की मांग रहा मैं...
हहहह
दारु पिया मैंने आज सोच के
थोड़ी तो अभी निकलेंगे feelings
मेरे manager को बोलै मैंने
कभी तक देखु मैं वोर्ली का सड़ेला ceiling
मार डालो मेको मेरी मर गयेले feelings
नशे के बिना मेको आ रही नहीं feeling
मैं झूठ बोलना चाहता पर
सच निकल जाता मेरा हर एक part
यहाँ पे सच बोलना चाहता में
हक़ से मैं गरीब
हक़ से मैं गंजेड़ी
हक़ से मैं छपरी
उसका reason था बस्ती
मैं बस्ती का हस्ती
पर बस्ती के बच्चे लेके free में थी मस्ती
मैं जिन्दा हु अभी मेको कभी कभी
मस्जिद में entry नहीं मिलती
मेको feel होता guilty
लेकिन एक reason से मिलती बड़े बाल सिल्की
मतलब हुज़ूर की ज़ुल्फ़े टेको समझेगा नहीं
तौबा तौबा अस्तग़फरूल्लाह
मैं अल्लाह से मांगता माफ़ी
(ना ना ना)
तौबा तौबा अस्तग़फरूल्लाह
मैं अल्लाह से मांगता माफ़ी
(क्यों, नहीं)
तौबा तौबा अस्तग़फरूल्लाह
मैं अल्लाह से मांगता माफ़ी
(माफ़ करो साफ़ करो)
तौबा तौबा अस्तग़फरूल्लाह
मैं अल्लाह से मांगता माफ़ी
(चुम्मा ती चुम्मा)
माँ को रुलाया मैंने काफी
माँ को रुलाया मैंने काफी
(क्यों, काफी)
माँ को रुलाया मैंने काफी
माँ को रुलाया मैंने काफी
(शूटऑउट तो माय हॉमी)
उस बात की मांग रहा मैं माफ़ी
उस बात की मांग रहा मैं माफ़ी
उस बात की मांग रहा मैं माफ़ी
उस बात की मांग रहा मैं...
हहहह
Anxiety होने लगी मेरको
हर एक दिन हर एक scene
हर एक min हर एक meme
मेरको याद आरा
मेरा बाप जाने का 4-12
धक्के से लगके माँ बाप पे छार खरा
आज मेको समझा मैं क्या करा क्यों करा
हटके उनसे दूर करा
मजबूरी में cool बना, dude बना
तभी जाके मेरे घर पे दो time का food बना
Cute बना, शैख़ाना
साफ़ साफ़ लिखेला
क़ुरआन में सब मना
जीना भोत गुनाह भोत सुना
शैतान मेरा दोस्त बना
मैं क्या करू, care करू, पेअर पदु
Phone off करू
या फिर मैं cheer girls की तरह cheer करू
आज मरू, कल मरू
फरक नहीं पड़ता किसीको फिर भी मैं
तौबा तौबा अस्तग़फरूल्लाह
मैं अल्लाह से मांगता माफ़ी
तौबा तौबा अस्तग़फरूल्लाह
मैं अल्लाह से मांगता माफ़ी
(बस याद रख मेरेको)
तौबा तौबा अस्तग़फरूल्लाह
मैं अल्लाह से मांगता माफ़ी
तौबा तौबा अस्तग़फरूल्लाह
मैं अल्लाह से मांगता माफ़ी
माँ को रुलाया मैंने काफी
माँ को रुलाया मैंने काफी
(काफी, काफी)
तौबा तौबा अस्तग़फरूल्लाह
मैं अल्लाह से मांगता माफ़ी
(रो रो के थक गया)
उस बात की मांग रहा मैं माफ़ी
उस बात की मांग रहा मैं माफ़ी
उस बात की मांग रहा मैं माफ़ी
उस बात की मांग रहा मैं...
हहहह
मे बनेला हक से
तु बनेला luck से
उपर वाला क्युं हर time हमको बक्से
रमजान के महिने मे अपन बचे लोग मस्त थे
हस्ते, फस्ते, तुम भूल गयेले रस्ते
ईमान को बेचके, जा नमाज़, जामज पे बइठेले
शैतान आज ताज मेरे सर पे परेशान
हर एक फिरके मेको लेकर
उनको मालूम कभी चेंज नहीं होने वाला मैं
सच पसंद तो हज पसंद कर
जितने भी बाते बोली हज़म कर
बात को, रात को, लगता तो बाप को पूछ
मेरे शायद से तूच
नहीं मांगता मेको कुछ
बस मंगरा मैं माफ़ी
अपना दिल साफ़ करो, माफ़ करो
और अगर हो सके तो मेको
दुआ मैं तुम याद करो
खुदा हाफिज