[Lyrics for "Raftaar - Move" in Hindi]
[Intro]
येह
थोड़ा मूव बेबी
रफ्तार
[Verse 1]
हाय मेरा सर तू घुमाए आये
मेरे सीने में सुइयां चुभाए आये
मुझे पीए बिना चढ़ा है सुरूर
तेरे आंखें इस बंदे को नशे में डुबाये आये
मुझको तू मुझसे चुरा ले ज़रा हाय
पास तू मुझको बुला ले ज़रा
दिल रहता है सारा दिन भरा भरा
सब तेरी है ग़लती है
सब तेरा करा धरा
ये हाथ नी आएगी
ये साथ नी जाएगी
पर बात करूँ बेबी
मैं तो साथ निभाने की
[Chorus]
जैसे मूव तू करती है
लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी
या रफ्तार से मारेगी
जैसे मूव तू करती है
लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी
या रफ्तार से मारेगी
[Bridge]
मूव, ये रुकने नि वाली
मूव, ये रुकने नि रुकने नि
मूव, ये रुकने नि वाली
मूव
[Verse 2]
ये रुकने नि वाली
कसम है खा ले
घूमे जैसे बेबी की फिरकी बना ली
सब हुवे लट्टू रुकना ना अब तू
तेरे लिए बीट बजे तेरे लिए ताली
बदन लचीला बेबी रबर बैंड है
बेंड डाउन करे दोनों घुटनो पे हैंड है
तुझे सजने की ना है ज़रूरत
पहने तू सौ की भी जीन्स तो ब्रांड है
[Chorus]
जैसे मूव तू करती है
लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी
या रफ्तार से मारेगी
जैसे मूव तू करती है
लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी
या रफ्तार से मारेगी
[Outro]
Everybody go
मूव, मूव
मूव तू करती
मूव तू करती
मूव तू करती
रफ्तार से मारेगी