[Verse 1]
अभी अभी तो मिले थे
फिर जुदा हो गए
क्या थी मेरी खता
तुम सज़ा हो गए
[Chorus]
मुझे खोने के बाद इक दिन
तुम मिझे याद करोगे
फिर देखना मिलने की मुझसे
तुम फरियाद करोगे
[Verse 2]
मुलाकातें अधूरी रही
मुकम्मल करूँगा ये वादा रहा
तन्हाइयों से भी मैं तेरी
बातें करूँगा ये वादा रहा
[Verse 3]
तेरा ज़िक्र जिसमें हुआ ना हो
मेरे पास ऐसा लम्हा ना हो
मैंने जिसमे तुझको माँगा नहीं
मेरे लव पे ऐसी दुआ ना हो
बाखुदा..
[Chorus]
मुझे खोने के बाद इक दिन
तुम मिझे याद करोगे
फिर देखना मिलने की मुझसे
तुम फरियाद करोगे