play youtube video
Unstoppable
Dino James

DINO JAMES


Unstoppable Lyrics

[Intro]
Unstoppable
Unstoppable

[Verse 1]
लाइफ से आ गया था वोह तंग्ग
हार के बज रहे थे शंख
सब कुछ हो गया था भसम
सब जानते थे हे इस done
सपने यूँ हुए थे डम्ब
की खुद पे आती थी शर्म
काश थोड़ा दम दिखाया होता
मैंने कम से कम
हटे हैं पड़ोस और
हस्ते हैं सारे दोस्त
मनाता है अफ़सोस
किस्मत को कोसे सला रोज़
गलती नहीं थी I suppose
डैड का ही था सारा दोष
पर असलियत क्या थी हे कनौस
की कमज़ोर था वह ऑफ़ कोर्स
आगे सब कुछ है कठिन
टाइम ने दिया था यह हिंट
अगर आसान होता तो विन
हर कोई होता शाहरुख़, सचिन
इंतज़ार था शायद एक दिन
आएगा अल्लादीन का कोई जीन
कहेंगे जागो नींद से किंग
यह रहा प्लेन में आपका ड्रीम
वो जानता है वह कर सकता है
औरों से बेहतर
पर गिर जाने के डर से
नहीं खोल पा रहा है वह पर
क्यूँ ढूंढता है बाहर
साले कोई भी अंसवेरस
जवाब तितर बितर पड़े
सारे तेरे ही भीतर

[Chorus]
है ज़रा सा तुझमें दम तोह उठा कदम
भले न रहे कोई संग
कौन है बे लोग यह जो यह बोलते
That it's just not possible
बस इतना जान ले के अब काम के हैं
तेरे आंसू और यह दर्द
उन्ही से तू चला है इस रस्ते
और बना उनसतोप्पाब्ले

[Verse 2]
ज़िन्दगी में प्रेशर
काम नै होगा मेरे भाई
बड़ा सपनों का साइज तो
बड़ा प्राइस और सैक्रिफाइस
मत ले तू सबकी राय
कोई नै चाहता है भलाई
करता जा लेफ्ट एंड राइट
Just don't wait for perfect time
जो जंगल में नियम है
वैसा है सब आज भी
जो लड़ेगा वह बढेगा जानवर या आदमी
नज़रें हो बाज़ सी और ताक़त हो बाघ सी
कहता है मास ही पर समय पर घास भी
कैसे भूल गया लूज़र कह कर
उसने किया था ख़तम
और छत से ऑलमोस्ट
करने ही तू वाला था न जम्प
बोहत ज़्यादा जल्दी नै
भर गए छोटे तेरे ज़ख़्म
या नै है तुझमें दम
या फिर बड़ा ही है तू बेशरम
तुझे आईडिया नै क्या कर सकता है
छोटे तेरा फेथ
जब आँख खुली तो मॉर्निंग है
You never ever late
करता जा तू मिस्टेक
पर बरता जा सारे पेज
सारे आंसू का हिसाब है
साले कुछ न होगा waste
खुद की हो काडर तो
खुद ही हो जाए ग़दर
अब न होगा सबर
वहां पर खुदी है कबर
आज करना है अभी दो और डाई, नाउ और नेवर
मदद सामने खड़ी है गधे
Look into the mirror

[Chorus]
है ज़रा सा तुझमें दम तोह उठा कदम
भले न रहे कोई संग
कौन है बे लोग यह जो यह बोलते
That it's just not possible
बस इतना जान ले के अब काम के हैं
तेरे आंसू और यह दर्द
उन्ही से तू चला है इस रस्ते
और बना उनसतोप्पाब्ले

[Verse 3]
मैं बेचारा हूँ
मुझे प्लीज देदो न महंगी बाइक
मैं कुछ भी नै कमाता हूँ
Will you be my wife
किसी को नहीं जान-न कितनी सैड है तेरी लाइफ
यहाँ सिर्फ और सिर्फ
रिजल्ट ही बस चलते हैं मेरे भाई
फर्क नै है मिडिल क्लास है
या फॅमिली गरीब है
IQ तेरा वेएक या दमे का मरीज है
इट्स ओके मोज़े में छेद है
या फटी हुई कमीज है
तू मोटा है या काला है
या दिखने में अजीब है
परेशां है पर माँ से कहता है
माँ, यहाँ पे सब कुछ ठीक है
सब ट्रेनिंग का पार्ट है पगले
सब यह साली सीख है
मत समझना नसीब है
सब टेम्पररी तकलीफ है
कोई रोक नही पायेगा छोटे
जब तक छोटे जिन्दा यह बिलीफ है
थोड़ा कम अकाल हूँ मैं पर ज़िद्दी आजकल हु
मैं ही थी समस्या
अब मैं ही सारा हल हो
हारने में अव्वल हो
तभी तो अब सफल हो
मत करना तुम तक्कल्लुफ़
मैं अब उनसतोप्पाब्ले हु

[Bridge]
खड़ खड़ सपने खड़काये
फड़ फड़ दिल पर फड़काये
ढूंढे कुछ कर जाने के रास्ते
बाकी बातें सब फ़र्ज़ी
सपनों की है खुदगर्ज़ी
जीते हैं उन लम्हों के वास्ते

[Chorus]
है ज़रा सा तुझमें दम तोह उठा कदम
भले न रहे कोई संग
कौन है बे लोग यह जो यह बोलते
That it's just not possible
बस इतना जान ले के अब काम के हैं
तेरे आंसू और यह दर्द
उन्ही से तू चला है इस रस्ते
और बना Unstoppable

[Outro]
Unstoppable
Unstoppable
Unstoppable

Watch Dino James Unstoppable video
Hottest Lyrics with Videos
0a0e296b3eb8bf98dd78c504d097662a

check amazon for Unstoppable mp3 download
these lyrics are submitted by itunew3
Songwriter(s): Dino James

Official lyrics by

Rate Unstoppable by Dino James (current rating: N/A)
12345678910
Meaning to "Unstoppable" song lyrics
captcha
Characters count : / 50
Latest Posts