एकलौता दिल मेरा तुझपे ही क़ुरबां हुआ
हक़ीकत है या कोई है वहमी दास्तां
सोहबत में तेरी गुज़ारूं शाम-ओ-सुबह
दिलकश रहे ज़िंदगी है बस यही एक दुआ
सुन लो ना
लफ्ज़ कम से हो गए
हाज़िर जो तुम हो यहाँ
दिल राज़ी है आने को
तेरे ही गुलिस्तां
हम-तुम जो संग रहे
कायम रहे खुशियाँ
धागे में यह जोड़ दूँ
और गवाह हो ये दुनिया
दिल की दुआ है सलामत रहे
सुकून हर दिन रात का
अपना भी किस्सा एक हिस्सा बने
खुशरंग कायनात का
किस्मत से थोड़ा इज़ाजत ले के
ख्वाब तुम बुन लो ना, हाँ
सुन लो ना
सुन लो ना
सुन लो ना
check amazon for Sun Lo Na mp3 download these lyrics are submitted by JJ these lyrics are last corrected by Vamsi on August 22, 2020 Record Label(s): 2020 Suzonn Official lyrics by